समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकरी अनुसार तीन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से 2 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया.



वहीं, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में बैंक कर्मी ने बताया कि अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर दाखिल हुए. अपराधियों ने बैंक में मौजूद कुछ ग्राहकों के फॉर्म को भी भरा और फिर अचानक हथियार दिखाकर सब को अपने कब्जे में लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.


इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी विकास बर्मन का बताना है कि बैंक में तीन अपराधी आए थे और हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है. करीब 2 लाख की लूट की गई है. घटना के बाद आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि घटना जिस वक्त ये घटना हुई तब बैंक में एक महिला मौजूद थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अपराधियों ने बैंक के कर्मियों के साथ मारपीट भी की. अपराधियों को पकड़ने के लिए सीमावर्ती थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें - 


शिवानंद तिवारी बोले- बीजेपी नेताओं को नहीं बढ़ने दे रहे थे सुशील मोदी, इसलिए हटाए गए


बिहार: BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- आतंकियों की भाषा बोल रही है कांग्रेस