आरा: बिहार के आरा जिले के गुरुवार की दोपहर अपराधियों ने सीमेंट व्यवसायी के स्टाफ से पांच लाख रुपये लूट लिए. वहीं, विरोध करने पर गोली मारकर उसे घायल कर दिया. घटना आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के हरिपुर चंदा पेट्रोल पंप के पास की है. गोलीबारी की घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, ऐसे में उन्हें आननफानन इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे से बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया गया है.
कलेक्शन कर लौट रहा था वापस
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक चांदी थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी चंद्रहंस राय का 45 वर्षीय बेटा सूरज कुमार पूर्व गुड्डू यादव है. जख्मी युवक को गोली पेट में बाईं तरफ लगी है, जो अंदर फंसी हुई है. घटना के संबंध में जख्मी सूरज कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि कल दोपहर में वो कोईलवर थाना क्षेत्र के बबुरा बाजार से कलेक्शन कर बाइक से वापस आरा लौट रहा था.
बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग
इसी बीच हरिपुर चंदा पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने पीछा करते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान उसे बाएं साइड पेट में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हथियारबंद अपराधी उसके पास रहे करीब पांच लाख रुपये को लूट कर हथियार लहराते हुए भाग निकले. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -
सुशील मोदी का आरोप- शराब माफिया के साथ है राहुल गांधी की कांग्रेस, कर रही राजनीतिक मदद
तारकिशोर प्रसाद बोले- बिहार में युवा शक्ति के विकास के साथ मिलेंगे रोजगार के नए अवसर