सीवान: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बीते एक अगस्त को ही हाजीपुर में एक्सिस बैंक से एक करोड़ से अधिक रुपये की लूट हुई थी. एक बार फिर बदमाशों ने सीवान में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में सोमवार (14 अगस्त) को लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना सीवान के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के उसरी बाजार की है.


एक अनुमान के मुताबिक ज्वेलरी दुकान से करीब 5-6 लाख रुपये के सोना-चांदी और 30 हजार नकद की लूट हुई है. एक ग्राहक से भी 12 हजार की लूट हुई है. बदमाश झोला में रुपये-गहने भरकर चलते बने. बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शॉप को लूटने के लिए तीन बाइक पर सवार होकर सात नकाबपोश बदमाश पहुंचे थे. हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार जुगुल कुमार सोनी घटना के बाद दहशत में हैं.



सीसीटीवी में कैद हुई लूट की घटना


उधर, लूट की घटना की पूरी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार अपराधी हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान में उत्पात मचाते हैं. दो अपराधी ज्वेलरी दुकान के बाहर हथियार लेकर लोगों में दहशत बनाते हैं. कुछ ही देर में अपराधी थैले में ज्वेलरी भरकर हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.


इस मामले में सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति और बयान जारी कर मामले की जानकारी दी है. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि ज्वेलर्स दुकान में 5-6 लाख रुपये के सोना-चांदी और एक ग्राहक से 12 हजार की लूट हुई है. दुकान से 30 हजार रुपये की लूट की गई है. जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: 'शोर करोगे तो तुम्हारी भी हत्या कर देंगे', बेटे के सामने दादा ने उसकी मां को मार डाला, सेप्टिक टैंक से मिली लाश