बिहार: अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लूटे लाखों रुपए, फिर गोली मारकर कर दी हत्या
मृतक फाइनेंस कर्मी की पहचान विकास कुमार के रूप में की गई है, जो वैशाली के जंदाहा क्षेत्र का रहने वाला था. फिलहाल विकास के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में गुरुवार को अपराधियों ने क्षेत्र से कलेक्शन कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, उसके पास रहा कैश और बाइक लेकर फरार हो गए. घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के घोस्वर गांव रेलवे फाटक के पास की है. मिली जानकारी अनुसार की शाम चार बजे बाइक से कलेक्शन कर लौट रहे इंडियन फाइनेंस कर्मी के ऊपर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
युवक के सीने में लगी चार गोली
फायरिंग की इस घटना में फाइनेंस कर्मी को सीने में चार गोली लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फाइनेंस कर्मी पर गोलीबारी होता देख उसका साथी बाइक पर से कूदकर भाग निकला और घटना की जानकारी फाइनेंस ऑफिस और पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
मृतक फाइनेंस कर्मी की पहचान विकास कुमार के रूप में की गई है, जो वैशाली के जंदाहा क्षेत्र का रहने वाला था. फिलहाल विकास के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है. बताया जाता है कि दो बाइकसवार अपराधी फाइनेंस कर्मी का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान सुनसान इलाका पाकर घटना को अंजाम दिया गया है.
वैशाली एसपी ने कही ये बात
घटना के संबंध में वैशाली एसपी मनीष ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
विवादों के बीच ओसामा शहाब से मिलने पहुंचे टुन्ना पांडेय, कहा- नोटिस का जवाब दूंगा, डरता नहीं हूं
बिहार: आरजेडी विधायक ने महिला मुख्य पार्षद पर लगाया गंभीर आरोप, जांच के लिए DM को लिखा पत्र