बिहार: ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे लाखों रुपये
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. सूत्रों की मानें तो मामले में पुलिस अपराधियों को हिरासत में भी लिया है.
बैंक के गार्ड को हथियार के बल पर बनाया बंधक
इस दौरान छह अपराधी बैंक के अंदर गए, जबकि दो अपराधियों ने बैंक के गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इधर, बाकी अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को एक साइड कर हथियार के नोक पर सभी बैंककर्मियों का मोबाइल छीन लिया औए उन्हें लॉकर सेल में बंद कर दिया. फिर, बैंक मैनेजर को हथियार दिखाते हुए कैश काउंटर पर जाकर उन्होंने पांच लाख पचास हजार रुपए समेटे और फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. सूत्रों की मानें तो मामले में पुलिस शजबा, लगमा और चोर गांव से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मगर, इन तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. मुंगेर एसपी मानव सिंह ढिल्लो खुद असरगंज थाना पंहुचकर मामले की जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
शाखा प्रबंधक ने कही ये बात
शाखा प्रबंधक की मानें तो लुटेरे बैंक का गेट खुलवाकर ग्राहकों को धक्का देते हुए अंदर दाखिल हुए और सभी को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर, घटना को अंजाम दिया. वहीं, जाते-जाते बैंक के गेट में बाहर से ताला लगाकर भाग निकले. बाद में बाहर के लोगों से कह कर बैंक के गेट का ताला तोड़वाया गया.
यह भी पढ़ें -
बिहार: स्वास्थ्य विभाग ने मृतक डॉक्टर को बनाया सिविल सर्जन, अब मंत्री ने दी ये सफाई JDU के पूर्व MLA की पार्टी नेताओं को सलाह, संगठन को करिए मजबूत, कभी भी टूट सकता है गठबंधन