सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर ऑटो चालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना जिले के सुपौल-सिहेंश्वर मुख्य मार्ग के चौघारा चौक के तिलाबे नदी पुल के निकट की है.
सामान खरीदने जा रहा था बाजार
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की दोपहर लक्ष्मिनीयां चौघारा गांव निवासी रतन भगत अपनी ऑटो से गम्हरिया बाजार के व्यवसायी के दो लाख रुपये लेकर सुपौल से सामान खरीदने जा रहा था. इसी क्रम में पीछा करते हुए तिलाबे नदी पुल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोका और हथियार के बल पर रुपये लूट लिए. लूट के बाद वो मैके से फरार हो गए.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही हरदी थाना पुलिस और प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, मौके पर पहुंचे डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
यह भी पढ़ें -