बिहार: आरा में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं, दिनदहाड़े दो दोस्तों को मारी गोली, एक की मौत
घटना के संबंध में जख्मी अजय चौधरी ने बताया कि गुरुवार को गांव में हरिकीर्तन पूजा का आयोजन किया गया था. उसी सिलसिले में वो दीपू के साथ बाइक से फल खरीदने आरा गया था. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
![बिहार: आरा में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं, दिनदहाड़े दो दोस्तों को मारी गोली, एक की मौत Bihar: criminals not afraid of police in Arrah, two bike riders shot dead in broad daylight ann बिहार: आरा में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं, दिनदहाड़े दो दोस्तों को मारी गोली, एक की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/24231019/download_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: बिहार के आरा जिला में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े हत्या, लूट, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े कुख्यात बुटन चौधरी के भतीजे समेत दो दोस्तों को गोली मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा इलाजरत है.
बता दें कि गोलीबारी की घटना में एक युवक को बाएं हाथ में कोहनी के पास एक गोली लगी है. जबकि मृतक युवक को एक गोली सिर और एक गोली गर्दन में कंठ के पास लगी है, जिससे उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी. ऐसे में उसे शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके से चार खोखे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जख्मियों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी उपेन्द्र चौधरी का बेटा दीपू चौधरी और उसी गांव निवासी उसका दोस्त अजय चौधरी शामिल हैं.
घटना के संबंध में जख्मी अजय चौधरी ने बताया कि गुरुवार को गांव में हरिकीर्तन पूजा का आयोजन किया गया था. उसी सिलसिले में वो दीपू के साथ बाइक से फल खरीदने आरा गया था. इसी बीच जब वे पकड़ी चौक के पास फल की दुकान से फल खरीद रहे थे, इसी दौरान दो हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे.
उसकी मानें तो गोली चलते ही दोनों युवक अपनी जान बचाकर सर्किट हाउस की तरफ भागे. इसी बीच उन्हें अपराधियों ने घेर लिया और फिर गोली मार दी. गोली मारने के बाद उन्होंने जख्मी दीपू को नाले में फेंक दिया. घटना के बाद आननफानन दीपू को अस्पताल लाया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.
इधर, पुरानी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि दीपू तारीख पर कोर्ट में आये अपने चाचा बुटन चौधरी से मिलकर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान उसे और अजय को गोली मार दी गयी है. हालांकि, इस बात की अभी तक अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)