दरभंगा: बिहार के दरभंगा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट, गोलीबारी व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एसबीआई परिसर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार गढ़ेल गांव निवासी छोटू कुमार भारती गुरुवार को बैंक अपने खाते से पैसे निकालने गए थे.


पीड़ित ने डिक्की में रखे थे पैसे


थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई की शाखा से पैसे निकाले के बाद वे बाहर आए और पैसा को गाड़ी की डिक्की में रख कर फिर अन्य किसी काम से बैंक के अंदर चले गए. हालांकि, जब कुछ देर बाद वे बैंक से लौटे तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है. वहीं, डिक्की में रखे 20 हजार रुपये नकद भी गायब हैं. ऐसे में उन्होंने बैंक मैनेजर को घटना की जानकारी दी.


Hajipur Blast: हाजीपुर में अलमीरा फैक्ट्री में ब्लास्ट, हॉट चैंबर फटने से तीन मजदूर घायल, मची अफरातफरी


सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना


पीड़ित द्वारा जानकारी मिलने के बाद बैंक मैनेजर ने परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया कि एक व्यक्ति बाइक की डिक्की तोड़ रहा है. वहीं, दूसरा व्यक्ति बाइक चालू कर निगरानी कर रहा है. इसी दौरान थोड़ी देर बाद पहला व्यक्ति बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें से पैसा लेकर दूसरे व्यक्ति के साथ फरार हो जाता है. 


पीड़ित छोटू कुमार भारती ने घटना की जानकारी देते हुए घनश्यामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: बेटी को कॉल करके परेशान कर रहा था युवक, परिजनों को पता चला तो फिरा उनका सिर, फिर...


Bihar News: फर्जीवाड़ा कर सरकारी शिक्षक बने 10 लोगों पर केस दर्ज, हाई कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई