भागलपुर: बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के भागलपुर का है, जहां शनिवार को अपराधियों ने शहर के व्यस्ततम बाजार में दिनदहाड़े ज्वेलर्स के दुकान में काम करने वाले कर्मी से 90 लाख रुपये के सोने की लूट को अंजाम दिया है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज बाजार के खलीफाबाग चौक और वैरायटी चौक के बीच की है.


पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी


मिली जानकारी अनुसार चार की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने कुल एक किलो आठ सौ ग्राम सोने की लूट की है. घटना के संबंध में विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विशाल आनंद ने बताया कि उनका कर्मचारी कोलकाता से सोना लेकर आ रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया.


घटना की जांच में जुटे वरीय अधिकारी


उन्होंने बताया कि जैसे ही कर्मचारी सुजागंज बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप पहुंचा, बैग में रखे सोना को लूटकर अपराधी फरार हो गए. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर की सीनियर एसपी निताशा गुड़िया, सिटी एएसपी पूरण झा कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.


वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस पदाधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए छानबीन किए जाने की बात कही है. गौरतलब है कि स्वर्णिका ज्वेलर्स भागलपुर के सबसे व्यस्ततम इलाके में है और वहां से कुछ ही दूरी पर भागलपुर रेलवे स्टेशन है.


(इनपुट - खगेंद्र शर्मा)


यह भी पढ़ें -


बिहारवासियों पर महंगाई की मार, सुधा डेयरी ने बढ़ाई मिल्क प्रोडक्ट्स की कीमत



पटना: पूजा करने गए कुख्यात की मंदिर में गोली मारकर हत्या, हाल ही में जेल से आया था बाहर