आरा: बिहार के आरा जिले के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला स्थित डीपी टिम्बर के पास सोमवार को अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी के स्टाफ के साथ मारपीट और फायरिंग कर लाखों के गहने और नगद लूट लिए. इस घटना के बाद आसपास के इलाके के लोग सकते में आ गए हैं.


इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी का स्टाफ टाउन थाना क्षेत्र के बिजली रोड तरी मोहल्ला निवासी महावीर प्रसाद का बेटा लक्ष्मण कुमार गुप्ता है, जो एक स्वर्ण कारीगर है.


फायरिंग कर लाखों के गहने और नकद लूटे


जख्मी लक्ष्मण कुमार गुप्ता ने बताया कि वह आज सुबह बाइक से गहनों की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था. इसी बीच करमन टोला स्थित डीपी टिम्बर के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधी आए और उससे गहने छीनने लगे. जब उसने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने हथियार दिखाकर हाथापाई की. इसके बाद फायरिंग कर लाखों के गहने और नकद लूटकर फायरिंग करते हुए भाग निकले.


एसपी हर किशोर राय ने कही ये बात


स्टाफ की मानें तो 30 से 40 ग्राम सोने और दस हजार रुपये नकद की लूट हुई है. वहीं, दो राउंड फायरिंग भी की गई है. जबकि फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुई है. हालांकि, कितने लाख के गहने की लूट हुई है, इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है. दिनदहाड़े लूटपाट की घटना की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. घटना के संबंध में भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लूट में शामिल गैंग का पता लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें -


कन्हैया कुमार को लेकर नीतीश कुमार के दो मंत्री आमने-सामने, कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी


CM नीतीश के विधायक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, मृतक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप