औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में प्रशासनिक व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बेखौफ अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 21 लाख 81 हजार 500 रुपये लूट लिए. अपराधियों द्वारा एटीएम से रुपये चोरी किए जाने की जानकारी बैंककर्मियों को तब हुई जब सुबह आउट सोर्स एजेंसी के लोग एटीएम जांच को पहुंचे.
बता दें कि अपराधियों ने न सिर्फ एटीएम को गैस कटर से बुरी तरह जला डाला बल्कि एटीएम कक्ष के सीसीटीवी कैमरे को भी जला दिया है. बैंक अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एटीएम का मुआयना किया. बैंक के प्रभारी प्रबंधक ने 21 लाख 81 हजार 500 रुपये चोरी की बात की पुष्टि की है.
एटीएम कक्ष में चोर एक तौलिया छोड़ गए हैं, जिसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंचने की कोशिश में है. बैंक अधिकारी ने घटना से सम्बंधित एक लिखित आवेदन नगर थाने को दी है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.