सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के शिक्षक संघ रोड की है, जहां हथियारबंद अपराधियों मोबाइल एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर सात लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार पीड़ित कर्मचारी सुनील कुमार ठाकुर मीरा टॉकीज रोड स्थित मोबाइल एजेंसी से सात लाख रुपये लेकर उसे बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जमा करने जा रहा था.


पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी


इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने शिक्षक संघ रोड से आगे विशाल मेगा मार्ट की तरफ जाने वाली सड़क में युवक को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जख्मी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. घटना के संबंध में घायल सुनील ठाकुर ने बताया कि वह मीरा टॉकीज रोड स्थित मोबाइल दुकान से सात लाख रुपये लेकर बैंक जा रहा था. इसी दौरान ये घटना घटी है.


पिछले 18 घंटे में तीसरी लूट की घटना


बता दें कि सहरसा जिले में पिछले 18 घंटों में लूट की ये तीसरी घटना है. पहली घटना कल देर शाम की है, जिसमें अपराधियों ने पार्सल वैन से डिलीवरी देने जा रहे बाबुल कुमार से हथियार के बल पर 10 हजार रुपये और दो मोबाइल एयरपोर्ट के पास लूट लिए. वहीं, दूसरी घटना शहर के मुख्य बाजार डीबी रोड की है, जहां पीएनबी बैंक से 40 हजार रुपये की निकासी कर वापस लौट रही महिला से बाइक सवार ने अपराधियों ने रुपये छीन लिए और फरार हो गए.


वहीं, इन सभी मामलों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अपराधियों ने लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सभी घटनाओं की जांच कर रही है. जल्द की अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.


यह भी पढ़ें -


इलेक्ट्रिक बस से विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार, कहा- पर्यावरण के लिए है जरूरी



बिहार: सिर पर गैस सिलेंडर, गले में प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक