नवादा: बिहार के नवादा जिले में गुरुवार की देर शाम युवा किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के दौलाचक गांव की है. मृतक की पहचान दौलाचक निवासी स्व.रामपदारथ सिंह के 45 वर्षीय बेटे त्रिपुरारी सिंह के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दौलाचक गांव में एक युवक को मार देने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के बधार में त्रिपुरारी सिंह का शव बरामद किया. प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हत्या का कारण स्पष्ट होगा. अभी तक पीड़ित पक्ष से घटना संबंधी आवेदन नहीं दिया गया है. घटना में संलिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.


इधर, ग्रामीण सूत्रों की मानें तो पांच एकड़ भूमि को लेकर किसान का गोतिया मोदी सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा था. कई बार दोनों पक्षों में पंचायत कराने का प्रयास हुआ. लेकिन बात नहीं बन रही थी. कुछ दिनों पूर्व मोदी सिंह के साथ मारपीट की घटना हुई थी. माना जा रहा है कि इसी घटना के बदले के रूप में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. वैसे हत्या की वजह क्या है ये पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा. पुलिस की मानें तो पूरे मामले में मृतक के परिजनों का बयान आना बाकी है.


यह भी पढ़ें -


सहरसा में रंगीन मिजाज SHO पर गिरी गाज, SP ने किया निलंबित, कारनामे जानकर आप भी पीट लेंगे सिर


Patna News: हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे से हटाए जा रहे लाउडस्पीकर, कारण पूछने पर जत्थेदार ने कही दिल जीतने वाली बात