Mukhiya Brother Shot In Buxar: बिहार में इन दिनों अपराधीक घटनाएं आम सी हो गई हैं. हत्या, लूट, डकैती जैसी वारदात दिनों दिन बढ़ती जा रही है. एक बार फिर गुरुवार (1 अगस्त) को धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव में जमीन विवाद को लेकर बन्नी पंचायत के मुखिया बिस्मिल्लाह मीर के भाई असगर अंसारी उर्फ अली को गोली मार कर घायल कर दिया गया, जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.


खेत में पटवन को लेकर हुआ विवाद 


मिली जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के पर्वत चक के इलाके में खेत में पटवन को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ था. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद का मामला धनसोई थाना में भी चल रहा था, जिसमें बातचीत का दौर भी जारी था. इसी दौरान गुरुवार देर शाम लगभग 7 बजे यह घटना सामने आई. हालांकि दूसरे पक्ष के जरिए आरोप लगाया जा रहा है कि खुद से गली मारकर फंसाने का प्रयास किया जा रहा है.


वहीं इस पूरे मामले को लेकर सदर डीएसपी धीरज कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि असगर नामक के व्यक्ति को बाह में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि खेत में पटवन के दौरान गोली लगी है. परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी भी की जाएगी, जिसके लिए टीम गठित कर दी गई है.


पूरी जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई


डीएसपी धीरज कुमार ने कहा कि हमले में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया जाएगा. बहरहाल अब  इस जमीन विवाद को लेकर पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है, उसके बाद ही पता चलेगा कि हकीकत क्या है? दूसरे पक्ष के जरिए गोली चलाई गई है या खुद से गोली मारी गई ये जांच का विषय है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: मुजफ्फरपुर में छात्रा का गर्ल्स हॉस्टल से संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला शव, हत्या का आरोप