बिहार: कॉलेज जा रहे BJP नेता को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बीजेपी नेता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मुंगेर: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधी आएदिन हत्या-गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मुंगेर जिले का है जहां बुधवार को अपराधियों ने बीजेपी नेता अफजल शम्सी को गोली मारकर घायल कर दिया.
कॉलेज जा रहे थे बीजेपी नेता
घटना के संबंध में अफजल शम्सी के ड्राइवर मोहम्मद मुन्ना ने बताया कि रोज की तरह ही बुधवार को भी सुबह के करीब 11 बजे वो उन्हें लेकर जमालपुर कॉलेज पहुंचा. कॉलेज गेट पर पहुंचने के बाद उन्होंने वहां विद्यार्थियों की काफी भीड़ देखी. ऐसे में वे गेट के पास ही कार से उतर गए. वहीं, ड्राइवर को गाड़ी मोड़ने के लिए कहा.
ड्राइवर की मानें तो इसी दौरान अचानक दो गोली चलने की आवाज आई और वहां भगदड़ मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान उसने देखा कि शम्सी जमीन पर गिरे पड़े हैं. ऐसे में कॉलेज के शिक्षकों आदि की सहायता से उन्हें उनकी ही कार से सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
आईटीसी लेबर यूनियन के अध्यक्ष हैं शम्सी
इधर, घटना की सूचना पाकर एसपी, एएसपी समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. फिलहाल वे सभी वहीं कैम्प कर रहे हैं. मालूम हो कि मोहम्मद अफजल शम्सी आईटीसी लेबर यूनियन के अध्यक्ष हैं. साथ ही जमालपुर कॉलेज में प्रोफेसर भी हैं.
मिली जानकारी अनुसार इन दिनों आईटीसी लेबर यूनियन के पद को लेकर कई लोगों से उनका वाद-विवाद चल रहा था. इस संबंध में पहले मारपीट की घटना भी हो चुकी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इसी विवाद में उन्हें गोली मारी गयी है.
कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता के परिजनों के बयान के आधार पर जमालपुर कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य लल्लन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है. इस बाबत एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि परिजन प्रभारी प्रचार्य से मोहम्मद अफजल शम्सी की कुछ आपसी रंजिश बात बता रहे हैं, इस आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
.
यह भी पढ़ें -
बिहार में मुंशी की जिंदा जलाकर हत्या, गैंगवार में घटना को दिया गया अंजाम RJD ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कुर्सी से चिपके रहकर बिहार को करना चाहते हैं बर्बाद