बिहार: लखीसराय में पिकअप से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ड्राइवर की गोली मारकर की हत्या
पिकअप सवार अन्य लोगों के मुताबिक सभी बदमाश साधबाबा स्थान के पास से ही उन लोगों के पिकअप वाहनों को डिस्टर्ब करने लगे थे. हालांकि, उन्हें लग रहा था कि संभवतः स्कॉर्पियो पर सवार लोग शादी विवाह के सिलसिले में शराब के नशे में जा रहे होंगे, इसलिए वाहन जैसे- तैसे चला रहे हैं.
लखीसराय: बिहार के लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो गांव के पास एनएच 80 पर देर रात बदमाशों ने लूटपाट के बाद एक पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान पिकअप पर सवार अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई है. तकरीबन छह से अधिक की संख्या में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक मुंगेर के केशोपुर जानकीनगर निवासी पंकज कुमार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक मुंगेर से पटना दो पिकअप रविवार की रात माल लाने जा रही थी. दोनों पिकअप पर छह से अधिक लोग अलग-अलग सवार थे. सूर्यगढ़ा के साधबाबा स्थान के पास पिकअप सवार सभी लोग मंदिर में प्रणाम करने के बाद पटना के लिए रवाना हुए. इस बीच महज 10 किलोमीटर आगे बढ़ने पर स्कॉर्पियो पर मौजूद बदमाशों ने मानो के पास सुनसान सड़क पर रास्ता रोक लिया.
पिकअप सवार अन्य लोगों के मुताबिक सभी बदमाश साधबाबा स्थान के पास से ही उन लोगों के पिकअप वाहनों को डिस्टर्ब करने लगे थे. हालांकि, उन्हें लग रहा था कि संभवतः स्कॉर्पियो पर सवार लोग शादी विवाह के सिलसिले में शराब के नशे में जा रहे होंगे, इसलिए वाहन जैसे- तैसे चला रहे हैं.
हालांकि, जब मानो के पास वे लोग पहुंचे तो स्कॉर्पियो ने उन लोगों का रास्ता रोककर दोनों ही पिकअप पर सवार लोगों को शीशा पर धक्का देते हुए उतरने को कहा. जब वे लोग उतरे तो बदमाशों ने पहले तो सभी लोगों के कुल 4 मोबाइल सहित करीब एक लाख रुपए छीन लिए और फिर एक पिक अप के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक की पहचान नौवागढ़ी के जानकीनगर निवासी रघुनंदन के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. इधर सूर्यगढ़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है. वहीं पिकअप वाहन पर सवार अन्य लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली गई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: सिवान में सनकी शख्स ने अपने ही परिवार पर बोला हमला, बेटा-बेटी समेत चार लोगों की कर दी हत्या बिहार: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना' है झूठी बात