पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की रात अपराधियों ने मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के राजपुल मछली बाजार की है, जहां बीती रात अपराधियों ने मछली व्यवसायी शेखर राजपूत को कॉल कर घर से बुलाया और फिर हत्या की नियत से उसे गोली मारकर फरार हो गए.


इलाज के दौरान हुई मौत


इधर, गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि शेखर घायलावस्था में सड़क पर गिरा हुआ था. ऐसे में उन्होंने आननफानन शेखर को उठाया और इलाज के लिए पीएमसीएम में भर्ती कराया. लेकिन 11 बजे के करीब उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों की मानें तो शेखर को दो गोली लगी थी. एक गले में और दूसरी कमर में.


पुलिस ने बरामद किए खोखे


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम के दो खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक और घटना के संबंध में पूछताछ की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है औए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस की मानें तो मृतक अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त था. इसी कारोबार में उसका उसके साथी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.


मृतक के परिजनों ने कही ये बात


इसी क्रम में बीती रात उसके साथियों ने उसे कॉल कर घर से बाहर बुलाया और गोली मार दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि आठ महीने पहले शेखर के पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद उसने ऑटो चलानी छोड़ दी थी और लोन पर एक कार खरीदी थी. इस बात से आरोपित खुश नहीं थे. महंगी कार खरीदने के बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. ऐसे में कल उन्होंने शेखर की हत्या कर दी.


यह भी पढ़ें -


बिहार: आज 12.30 बजे होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, यहां जानिए कंफर्म मंत्रियों की पूरी लिस्ट

बिहार: बाजार जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम