अरवल: बिहार के अरवल जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के किंजर बाजार की है, जहां बुधवार की शाम पूजा करने के लिए घर से निकले एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकले. 


बेहतर इलाज के लिए रेफर किया पटना


जख्मी युवक की पहचान स्थानीय बाजार निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.


घायल युवक ने कही ये बात


घटना के संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. उसे किस कारण से गोली मारी गई है, उसे खुद भी पता नहीं है. उसने बताया कि बुधवार की शाम वह घर पर पूजा करने के लिए निकला था. इसी क्रम में बाइक पर सवार अपराधी आए और अचानक उस पर फायरिंग कर दी. गोली मारने के बाद अपराधी भाग निकले.


जख्मी हालत में उसे गांव का ही एक युवक बाइक पर बैठाकर जहानाबाद ला रहा था. लेकिन जहानाबाद आने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके कारण उसका साथी भी जख्मी हो गया.


यह भी पढ़ें -


बिहार: 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, CM नीतीश ने किया एलान


बिहार: बुजुर्ग महिला के शव को बीच सड़क पर छोड़ फरार हुआ एंबुलेंस चालक, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल