पटना: बिहार की राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार में रविवार को मुखिया संजय कुमार वर्मा को अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला और फरार हो गए. इधर, स्थानीय लोग उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम है.
मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने मुखिया को दो गोली मारी थी, जिसमें एक गोली उनके पीठ और दूसरी सिर में जा लगी. बता दें कि संजय वर्मा दुल्हिन बाजार के ऐनखां भीमनीचक पंचायत के मुखिया थे. वे 10 साल लगातार मुखिया रहे थे. इस घटना के बाद इलाके में दहसत का माहौल है.
स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक मुखिया रोज की तरह आज सुबह भी अपने कुछ लोगों के साथ गांव के बाहर टहल रहे थे, इसी दौरान उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इनकी हत्या पंचायत चुनाव से संबंधित है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पालीगंज डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए अपराधियों की गिराफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार: इस विधानसभा चुनाव में कायम रही सियासी मर्यादा, पिछले चुनाव में आयोग ने इन पर की थी कार्रवाई
मिथिलांचल के लोगों का इंतजार खत्म, दरभंगा में हवाई सेवा शुरू, पहला यात्री विमान एयरपोर्ट पर हुआ लैंड