मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के दक्षिण गेट के पास की है, जहां अपराधियों ने बाइक से घर लौट रहे वकील को गोली मार दी. गोली वकील के गले में लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.


मिली जानकारी अनुसार जमालपुर के वलीपुर निवासी वकील हर दिन की तरह शनिवार को भी कोर्ट गए थे. काम खत्म होने के बाद वो शाम के लगभग पांच बजे अपने भांजे अफताब आलम के साथ बाइक पर पीछे बैठकर वापस अपने घर आ रहे थे. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए तीन बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से उनपर हत्या की नीयत से गोली चलाई, जो उनके गर्दन में जा फंसी.


गोली लगने के बाद वे बेहोश होकर बाइक से नीचे गिर पड़े, जिस कारण बाइक चालक मो. आफताब आलम भी नीचे गिर पड़ा. घटना के संबंध में मो. आफताब आलम ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उन्हें ऐसा लगा कि शायद उनकी बाइक पंचर हो गई. लेकिन जब उन्होंने पीछे देखा तो पाया कि मो. मंजर का गर्दन झुका हुआ है और वे बाइक से नीचे गिर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने केवल एक गोली चलाई जो मो. मंजर के गर्दन में लगी. इसके बाद सभी अपराधी भाग निकले.


फिलहाल, घटना संज्ञान में आने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस इस घटना के संबंध में अभी कुछ भी बोलने से बच रही है.