आरा: बिहार के आरा जिले में बीती रात अपराधियों ने एलजेपी नेता को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी गांव की है. मिली जानकारी अनुसार बुधवार की देर रात अपराधियों ने दुगोला कार्यक्रम देखकर बाइक से घर वपास लौट रहे एलजेपी के प्रदेश महासचिव को गोली मार दी. गोली जख्मी की सिर के पीछले हिस्से में लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.


निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज 


घटना के बाद उसे आननफानन इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जख्मी युवक जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गांव निवासी राम तपस्या सिंह का 40 साल का बेटा प्रेमचंद यादव है, जो एलजेपी प्रदेश महासचिव है.


घटना के संबंध में एलजेपी नेता के परिजनों ने बताया कि बीती रात वो अपने साले संजीव कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर इसाढ़ी गांव दुगोला कार्यक्रम देखने गया था. कार्यक्रम देखने के बाद वो साले के साथ घर वापस आ रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इधर, एलजेपी नेता का इलाज कर रहे डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली सिर के पीछले हिस्से में लगी थी, जो दाहिने साइड गर्दन में आकर फंस गई थी.


घटना की जांच में जुटी पुलिस


डॉक्टर की मानें तो जख्मी की स्थिति फिलहाल स्टेबल है. हालांकि, अभी दो दिनों तक उसे अस्पताल में ही रखा जाएगा. किन कारणों से घटना को अंजाम दिया गया इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस की मानें तो अपराधी जल्द उनकी गिरफ्त में हैं.


यह भी पढ़ें - 


RJD एमएलसी ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं, जो...

लोकसभा में गूंजा बिहार विधानसभा अध्यक्ष को बंधक बनाने का मामला, BJP सांसदों ने कही ये बात