बिहार: बाइक लूटने के दौरान अपराधियों ने रिटायर्ड आर्मी जवान को मारी गोली, विरोध करने पर चाकू से गोदा
घायल बाइक से अपने दोस्त से मिलने उसके घर जा रहा था. इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने उसकी बाइक छीनने की कोशिश की. जब रिटायर्ड आर्मी जवान ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
सिवान: बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन लॉकडाउन के बीच अपराधी 'अनलॉक' हो गए हैं और एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के सिवान जिले का है, जहां बुधवार को अपराधियों ने बाइक लूटने के क्रम में रिटायर्ड आर्मी के जवान को गोली और चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना सिवान जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र हसनपुरवा गांव के पास की है.
दोस्त के घर जा रहा था पाड़ित
मिली जानकारी अनुसार बाइक छीनने के क्रम में रिटायर्ड आर्मी के जवान को अपराधियों ने पहले गोली मारी और फिर चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के खेडाय गांव निवासी कमल यादव के रूप में हुई है. बता दें कि रिटायर्ड आर्मी के जवान अपने गांव से बाइक से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव निवासी अपने दोस्त के घर जा रहा था.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने उसकी बाइक छीनने की कोशिश की. जब रिटायर्ड आर्मी जवान ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. उसके बाद चाकू से हमला कर, उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, घटना कि सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें -
इलाज के लिए ऑटो में तड़पता रहा घायल, डॉक्टरों ने नहीं ली सुध, गार्ड ने लगाया टांका, VIDEO वायरल