बिहार: बक्सर में खेत में काम कर रहे तीन किसानों को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
गोलीबारी की इस घटना में तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने खलिहान में काम कर रहे तीन किसानों को गोली मार दी. घटना जिले के इटाढ़ी प्रखंड के चिलबिला गांव की है, जहां राजिंदर सिंह, बिमलेश सिंह और राकेश सिंह अपने खलिहान में काम कर रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने खलिहान पहुंचकर तीनों पर गोलियों की बौछार कर दी.
गोलीबारी की इस घटना में तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घटना के पीछे की वजह क्या है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गोलीबारी की घटना में शामिल सभी लोग अपने खलिहान में काम कर रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी. गोली क्यों मारी गई है इसकी जानकारी किसी को कोई जानकारी नहीं है. बहरहाल, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि, पुलिस मामले जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-
RJD सुप्रीमो लालू यादव के वायरल ऑडियो की होगी जांच, जेल महानिरीक्षक ने जारी किया आदेश बीजेपी विधायक की खरीद-फरोख्त से संबंधित लालू यादव की ऑडियो क्लिप हुई वायरल