दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मोहल्ला में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े घर के बाहर बैठे युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. गोलीबारी घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है.


पड़ोस की लड़की से चल रहा था अफेयर


घायल युवक की पहचान रहमगंज मोहल्ला निवासी किशन कुमार के रूप में की गई है. गुरुवार की सुबह वो घर के बाहर बैठा था. इसी क्रम में हेलमेट और मास्क लगाकर बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और दिनदहाड़े उसे सबके सामने गोली मार कर चलते बने. घटना के संबंध में घायल युवक के पिता धीरेंद्र ने बताया कि बीते कुछ सालों से घायल का पड़ोस की ही लड़की के साथ अफेयर चल रहा था.


उन्होंने बताया कि इस मामले में एक साल पहले पंचायती भी हुई थी. उस वक्त सारा मामला सुलझ गया था. लेकिन लड़का-लड़की आपस में मोबाइल से बातचीत किया करते थे. इस बात से नाराज लड़की के परिजनों ने दो दिन पहले किशन को अपने घर बुलाया था.


लड़की के परिजनों ने दी धमकी


घायल के पिता की मानें तो वो बाहर सर्विस करते हैं, ऐसे में जब बेटे को बुलाए जाने से डरी सहमी मां के उन्हें कॉल किया तो वो आननफानन घर पहुंचे. ऐसे में उन्हें भी किसी लड़के ने कॉल कर बुलाया. जब वे वहां पहुंचे तो लड़की के पिता राजेश साह और उनके परिजन ने धमकी दी, कि शहर छोड़ दो या अपने बेटे को समझा लो. अगर तुम्हारा लड़का हमारी बेटी का पीछा नहीं छोड़ता है तो इसका अंजाम बुरा होगा, उसे गोली मार दी जाएगी.


परिजनों की मानें तो घायल आज देर से सो कर उठा था. माता-पिता अंदर थे, लड़का उठकर घर के बाहर बैठा था, इसी दौरान ये घटना घटी है.


यह भी पढ़ें -


शराब के चक्कर में रुक गई शादी, बिना सात फेरे लिए ही दुल्हन चली ससुराल



महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासी मजदूरों का बिहार में होगा कोरोना टेस्ट, रेलवे स्टेशनों पर है इंतजाम