लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में रविवार को अपराधियों ने बेटे की हत्या के गवाह पिता को गोली मार दी. घटना जिले के कबैया थाना क्षेत्र के बायपास स्थित ओवर ब्रिज के पास की है. मिली जानकारी अनुसार दूसरे पक्ष के लोग कबैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-17, गांधी टोला निवासी उमेश मंडल पर लगातार गवाही न देने का दबाव बना रहे थे. लेकिन वो उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे.


स्थानीय लोगों ने बदमाशों को खदेड़ा


इसी बात से नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने उनकी हत्या के नियत से उनपर हमला करा दिया. मिली जानकारी अनुसार उमेश मंडल रविवार की सुबह चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. हालांकि, शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों को खदेड़ दिया. वहीं, वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.


पीड़ित ने एसपी से की थी शिकायत


घटना के संबंध में उमेश मंडल ने बताया कि कोर्ट में पिछली गवाही के दौरान भी दूसरे पक्ष के लोगों ने उनपर उनके पक्ष में गवाही देने का दबाव बनाया था. वहीं, धमकी भी दी थी कि यदि उनके पक्ष में गवाही नहीं दी जाएगी तो जान से मार देंगे. इस संबंध में उन्होंने एसपी को लिखित आवेदन देकर जानकारी दी थी. इसके बावजूद किसी तरह की कार्रवाई ना होने से बदमाशों का मनोबल बढ़ गया और उन्होंने हमला कर दिया.


एसडीपीओ ने कही ये बात


इधर, घटना के संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि फिलहाल वृद्ध को गोली लगने की पुष्टि चिकित्सकों ने नहीं की है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एक बाइक को भी बरामद किया गया है. जल्द ही मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?


बता दें कि दो साल पूर्व जून में उमेश मंडल के बेटे रंजीत मंडल की हत्या कर दी गई थी. दरअसल, रंजीत मंडल के साले ने दूसरे पक्ष की एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग लगातार रंजीत के साले की तलाश कर रहे थे. साले के नहीं मिलने पर बदमाशों ने रंजीत मंडल की ही तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी मामले में उनके पिता उमेश मंडल गवाह हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहार में शुरू हुई पोस्टर पॉलिटिक्स, अपराध से जुड़े सवाल पर भड़के CM नीतीश का विपक्ष ने जारी किया पोस्टर

बिहार: पिछले कई सालों से आरजेडी के ये विधायक कंधे पर टांग रहे लाल रंग का थैला, जानें- क्या है वजह?