बिहार: आरा में अपराधियों ने मंदिर जा रहे पूर्व मुखिया को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में जख्मी पूर्व मुखिया के बेटे ने बताया कि वे हर रोज अहले सुबह गांव स्थित मंदिर में पूजा करने जाते हैं. आज सुबह भी वे पूजा करने के लिए मंदिर जा रहे थे. इसी बीच हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
आरा: बिहार के आरा जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में बीती रात अपराधियों ने महज 6 घंटे के अंदर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पूर्व मुखिया समेत दो लोगों को गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना में दोनों जख्मी हो गए. फिलहाल दोनों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
पूजा करने मंदिर जा रहे थे पूर्व मुखिया
बता दें कि गोलीबारी की पहली घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव की है, जहां गुरुवार के अहले सुबह हथियारबंद बदमाशों ने पूर्व मुखिया को गोली मार दी. फिलहाल घायलावस्था में उनका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी पूर्व मुखिया मड़नपुर गांव निवासी स्व. दूधेश्वर पंडित के 76 वर्षीय बेटे जग नारायण पंडित हैं, जो वरुणा पंचायत के पूर्व मुखिया हैं. उन्होंने वर्ष 2011 में मुखिया का चुनाव जीता था.
घटना के संबंध में जख्मी पूर्व मुखिया के बेटे निर्मल कुमार पंडित उर्फ साधु ने बताया कि वह हर रोज अहले सुबह गांव स्थित मंदिर में पूजा करने जाते हैं. आज सुबह भी वे पूजा करने के लिए मंदिर जा रहे थे. इसी बीच हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और वह जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जख्मी पूर्व मुखिया को एक गोली दाहिने पैर में घुटने के ऊपर लगी है और दूसरी गोली बाएं हाथ में लगी है.
मामूली विवाद में वृद्ध महिला को मारी गोली
वहीं, दूसरी घटना रात तकरीबन 11:00 बजे जिले के पीरो थाना क्षेत्र के रसौली गांव में घटी, जहां बदमाशों ने एक वृद्ध महिला को गोली मार दी. इस गोलीबारी की घटना में वह जख्मी हो गई. जख्मी महिला को गोली बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी है. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि जख्मी वृद्ध महिला जिले के रसौली गांव निवासी स्व.मन्द्रिका सिंह की 65 वर्षीया पत्नी शिव दुलारो देवी हैं. घटना के संबंध में वृद्ध महिला की बहू पूजा देवी ने बताया कि बुधवार की शाम गांव के ही कुछ युवकों से मामूली बात को लेकर विवाद हुई थी. इसी क्रम में देर रात जब जख्मी महिला घर में खिड़की के पास सोई थी, गांव के कुछ युवकों ने आकर उन्हें गोली मार दी.
फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर लिया और उस आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें -
LJP ने तेजस्वी यादव के सुर से मिलाया सुर, नीतीश सरकार के नए आदेश को लेकर दिया ये बयान बिहार: आरा में अपराधियों ने मंदिर जा रहे पूर्व मुखिया को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस