Shot Hardcore Naxalite In Motihari: पुर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर शाम अज्ञात तीन बाइकसवार अपराधियो ने एक हार्डकोर नक्सली को गोली मार दी. हार्डकोर नक्सली मोतिहारी कोर्ट से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियो ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी घटना की अंजाम देकर फरार हो गए थे.


नक्सली पर हत्या का प्रयास समेत कई मामला दर्ज


घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल हार्डकोर नक्सली को अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. साथ ही छौड़ादानो थाना को जानकारी दी. घायल नक्सली की पहचान दरपा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के घुन्ना मिया के रूप में की गई है. वही घायल युवक पर पुर्व में दरपा थाना में  05/09,232/10 नक्सल कांड एवं 21/12 हत्या का प्रयास समेत कई मामला दर्ज है.


जानकारी के अनुसार दरपा थाना के पीपरा गांव में स्व. हरेन्द्र सिंह टिनकोणी गांव निवासी की 85 बीघा जमीन कब्जा को लेकर हमेशा रक्तरंजित का खूनी खेल होता रहता है. जमीन वाले स्व. हरेन्द्र सिंह के परिजनों के भय के कारण सदियों से जमीन से बेदखल है. 1990 में नक्सली ने 85 बीघा जमीन को गांव वाले में बांट भूस्वामियों को बेदखल कर दिया था, तबसे आपसी वर्चस्व को लेकर हमेशा विवाद चलता रहता है, जमीन की मौखिक खरीद बिक्री तक होती है.


छौड़ादानो थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया घायल घुन्ना मियां दरपा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव का है, घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर है. घायल का इलाज चल रहा है. खतरे से बाहर है. घायल व्यक्ति पर दरपा थाना के कई नक्सल कांड दर्ज है. मामला की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंच घटना में जांच शुरू कर दी गई है. वहीं घायल व्यक्ति से ब्यान दर्ज कर ली गई है. अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घायल के परिजनों के जरिए शनिवार की सुबह तक आवेदन नहीं दिया गया है. 


एसडीपीओ के नेर्तृत्व में एसआईटी गठित


वही घटना में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटना के रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेर्तृत्व में  एसआईटी टीम का गठन करते हुए अपराधियो को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायल ब्यक्ति पर दरपा थाना में कई नक्सल कांड समेत कई कांड दर्ज हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'आपका व्यवहार ब्रिटिश साम्राज्य की तरह...', वैशाली के DM पर गाली गलौज करने का आरोप