बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी की है. फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी अनुसार डुमरी निवासी मोहम्मद फैयाज सोमवार की शाम जब दूध लेने के लिए बाहर गए थे, उसी वक्त अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और गोली मार दी.


घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए. परिजनों के अनुसार मोहम्मद फैयाज की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इसलिए स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा सकता कि घटना को किन लोगों ने अंजाम दिया है.


मिली जानकारी अनुसार मोहम्मद फैयाज पेशे से मजदूर हैं और एक दुकान में मजदूरी करते हैं. सोमवार की देर शाम जब वह दुकान से आए और दूध लेने के लिए गए इसी वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने जब हल्ला किया तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई और मोहम्मद फैयाज को इलाज के लिए ले जाया गया. फिलहाल पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.