बिहार: बेगूसराय में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित के परिजनों ने गांव के ही अपराधी किस्म के लोगों पर गोलीबारी का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस घटना में संलिप्त किसी का नाम नहीं बता रही है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
![बिहार: बेगूसराय में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस Bihar: Criminals shot PACS president in Begusarai, condition critical, police engaged in investigation ann बिहार: बेगूसराय में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02185825/Screenshot_2020-12-02-13-22-21-708_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत की है. मिली जानकारी अनुसार गोधना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सोनू कुमार गांव के ही एक समारोह से भोज खा कर वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची परिजनों नेआनन-फानन उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां अभी भी सोनू कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है.
पीड़ित के परिजनों ने गांव के ही अपराधी किस्म के लोगों पर गोलीबारी का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस घटना में संलिप्त किसी का नाम नहीं बता रही है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उनकी मानें तो आरोपी जल्द ही उनके गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें -
बिहार: राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुशील कुमार मोदी करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित ये नेता रहेंगे मौजूद बिहार में कोरोना जांच कराना हुआ सस्ता, विभाग ने निर्धारित की RT-PCR जांच की रेट, अब लगेंगे इतने पैसे![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)