Patna Crime News: पटना में पांच रुपये के लिए छोले-भटूरे के ठेले पर काम करने वाले युवक को मारी गोली, हालत नाजुक, आरोपी फरार
Patna News: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन स्थित वीणा सिनेमा हॉल के पास एक छोले भटूरे के ठेले पर काम करने वाले 17 साल के युवक को पांच रुपये के बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी.
Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन स्थित वीणा सिनेमा हॉल के पास एक छोले भटूरे के ठेले पर काम करने वाले 17 साल के युवक को पांच रुपये के विवाद में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. यह घटना आज तड़के सुबह लगभग 3:15 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा. जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आरोपी फरार
दरअसल ज्योतिष कुमार निवासी राघोपुर वैशाली के मोहनपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. गंभीर रुप से घायल युवक के ममेरे भाई संजय कुमार ने बताया कि ज्योतिष पानी लाने गया था तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जाकर देखा तो युवक के जबड़े में बाइक सवार आरोपी गोली मारकर फरार हो गया. हालांकि, घटना के असल कारणों का पता पुलिस लगा रही है.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने के लिए करना होगा ये काम, पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात
पांच रुपये के लिए विवाद
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेशन के पास पूरी रात नाश्ते की दुकान खुली रहती है और 5-10 रुपये के लिए लोग मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. यह घटना भी नाश्ता करने के बाद पांच रुपये कम देने का विवाद बताया जा रहा है. हालांकि, कोतवाली डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि आरोपी और घायल युवक में कुछ विवाद हुआ है, क्या विवाद था यह घायल के होश में आने पर ही पता चल पाएगा. वहीं घायल युवक अब खतरे से बाहर है.