औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधियों ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए फिर एक बार बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार बेखौफ अपराधियों ने डीएम, एसपी और सांसद आवास से महज कुछ ही दूरी पर पुरानी जीटी रोड के दानी बिगहा स्थित रिलायंस ट्रेंड मॉल से लाख रुपये के जेवर की चोरी को अंजाम दिया है.


मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने सोमवार की रात गैस कटर से रिलायंस ट्रेंड मॉल का शटर काटकर लगभग पचास लाख रुपये की जेवरात चोरी की और फरार हो गए. शहर में पांच दिनों के अंदर मुख्य मार्ग पर घटी दो बड़ी लूट की घटनाओं ने जिले में पुलिसिया गस्ती एवं चुस्ती की पोल खोल कर रख दी.


फिलहाल घटना जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष और डीएसपी मुख्यालय घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर जांच में जुट गए हैं. घटना ने संबंध में एसपी सुधीर पोरिका ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार से मांगी गयी है और रिपोर्ट के आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल चोरों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


इधर, रिलायंस ट्रेंड में हुई चोरी की जानकारी जैसे ही सांसद को मिली उन्होंने भी मौके पर पहुंच कर मॉल संचालक से चोरी की गई सामग्रियों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने इस घटना को लेकर ना सिर्फ चिंता व्यक्त की बल्कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया.