समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव के पास की है, जहां सेंट्रल बैंक से रुपये निकाल कर सिरौल गांव लौट रहे सीएसपी संचालक से पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. इस दौरान विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया. 


लोगों को आता देख फरार हुए अपराधी


इधर, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. ऐसे में लोगों को आते देख अपराधी मौके से फरार हो गए. जख्मी की पहचान विमलेश कुमार ठाकुर के रूप में हुई है, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. 


पुलिस ने कही ये बात


इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के संबंध में खानपुर थाना के एएसआई रणधीर कुमार भारती ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि सीएसपी संचालक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई है. हालांकि, अपराधी रुपये नहीं लूट पाए. घटना में चार अपराधी संलिप्त हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.


यह भी पढ़ें -


महिलाओं को 'सशक्त' बनाने के लिए 200 करोड़ खर्च करेगी बिहार सरकार, नीतीश कैबिनेट का फैसला


सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से फिर की बिहार लौटने की अपील, तेजस्वी ने दी ये सलाह