Devotees Gathered In Temple At Supaul: सुपौल में सावन महीने के अंतिम सोमवार को तिलहेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. हजारों श्रद्धालु महादेव को जल चढ़ाने के लिए मंदिर पहुंचे, और इस मौके पर सुबह से ही मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखी गई. भक्तों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए थे, ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.


प्रशासन ने बरती पूरी सतर्कता और निगरानी


तिलहेश्वर महादेव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष और सुपौल सदर के अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार स्वयं मंदिर परिसर में सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी कर रहे थे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, मंदिर से दो किलोमीटर दूर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा, सीसीटीवी के जरिए सुरक्षा की निगरानी और लाउडस्पीकर के माध्यम से समय-समय पर आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए. प्रशासन की पूरी सतर्कता और निगरानी के साथ अंतिम सोमवारी का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.


अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर न्यास समिति के सदस्यों, प्रशासन और पुलिसकर्मियों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि आज सावन की आखिरी सोमवारी के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी था. जिसे लेकर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी भक्तों ने जलाभिषेक किया. वहीं भाई बहनों के प्यार रक्षाबंधन को लेकर भी शहर में काफी चहल पहल रही.


बहनों ने अपने भाइयों को बांधी राखी


दुकानों और मुहल्लों में छोटी-छोटी बच्चियों और युवतियों की भीड़ देखी गई, जो बाजार से आज भी राखी वैगहर खरीदती हुई नजर आईं, इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाईयों पर राखी बांधी और भाई के लंबी उम्र की कामना की, वहीं भाईयों ने भी बहनों को उनकी रक्षा का भरोसा दिलाया. इस प्यार भरे त्योहार में बहनों ने अपने भाईयों को मिठाई खिलाकर उनसे उपहार भी लिए. कईयों ने अपने भाईयों को पोस्ट के जरिए बाहर राखी भेजी थी. 


ये भी पढ़ेंः Rakshabandhan 2024: नवादा मंडल कारा में बंद कैदियों को बहनों ने बांधी राखी, जेल में किए गए विशेष इंतजाम