बिहार: CRPF और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में हथियार समेत नक्सली पर्चा किया बरामद
छापेमारी के दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखे गए दो देसी पिस्टल, 8 एमएम की 7 गोली, 5 फर्ड केस, 2 पाउच, 2 राइफल सीलिंग, 6 बैटरी सेल, नक्सली पर्चा सहित कई अन्य सामग्री को बरामद किया गया है.
गयाः बिहार के गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के पररिया जंगल में मिलिट्री इंटेलिजेंस, गया और गया, सीआरपीएफ-159 बटालियन ने संयुक्त कॉम्बिंग ऑपेरशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार, नक्सली पर्चा और अन्य सामग्री बरामद किया है. मिली जानकारी अनुसार मिल्ट्री इंटेलिजेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में आज सुबह में छापेमारी की. इस दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखे गए दो देशी पिस्टल, 8 एमएम की 7 गोली, 5 फर्ड केस, 2 पाउच, 2 राइफल सीलिंग, 6 बैटरी सेल, नक्सली पर्चा सहित कई अन्य सामग्री को बरामद किया गया है.
बता दें कि छापेमारी के दौरान बरामद नक्सली पर्चा में नक्सलियों ने सरकार द्वारा किसानों पर अत्याचार के खिलाफ नक्सली संगठन के किसानों के साथ होने की बात कही है. वहीं पर्चा में यह भी लिखा गया है कि सर्च ऑपेरशन के दौरान पुलिस बल जंगल मे रहने वाले ग्रामीणों पर अत्याचार करना बंद करो सहित कई पर्चा को बरामद किया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कैमूर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, कई अर्धनिर्मित हथियार किया बरामद, चार गिरफ्तार बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- देश के विकास के लिए वन नेशन वन इलेक्शन है जरूरी