जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के कड़ौना ओपी क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप बुधवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने अर्द्ध सैनिकों के कल्याणार्थ चलाये जा रहे कैंटीन के संचालक सह सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और जहानाबाद की ओर फरार हो गए.


मिली जानकारी अनुसार मृतक जितेंद्र कुमार पाली थाना क्षेत्र के अमरपुर पाली गांव निवासी थे, जो बुधवार की सुबह कैंटिंग का माल उतरवा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और कूलर दिखाने के नाम पर दुकान में प्रवेश कर गए. मृतक जब कूलर का कैटलॉग दिखाने लगे, इसी दौरान अपराधियों ने उनके चेहरे पर गोली मार दी.


इस घटना के बाद उन्हें आननफानन अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते हुए पटना-गया एनएच-83 को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.


इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ एसपी मीनू कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का मामला प्रतित हो रहा है. हत्यारे मृतक के परिचित प्रतीत हो रहे हैं. पुलिस ने जिले के चारों ओर नाकाबंदी कर दी है. फिलहाल पुलिस दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.