रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं. अफवाहों की वजह से लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में अफवाहों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार दल बल के साथ जिले करगहर प्रखंड के इस्लामपुर और नादो गांव पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया.


कई लोगों ने लिया वैक्सीन


मेडिकल टीम के समझाने पर इस्लामपुर गांव के बहुत से लोगों ने वैक्सीन ली.  मालूम हो कि सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं, मेडिकल टीम गांव में पहुंचकर उन लोगों को टीका लगा रही है. लेकिन सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहों की वजह से लोग टीका लगाने से कतराते हैं. ऐसे में लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए लिए प्रशासनिक स्तर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.


सिविल सर्जन ने कही ये बात


इस संबंध में सिविल सर्जन सुधीर कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैली हुई हैं. लोगों में तरह-तरह के अफवाह हैं, जिस कारण वे कोरोना वैक्सीन लेने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच जा जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है. कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: मधुबनी सदर अस्पताल से ब्लैक फंगस की दवाइयां गायब, CS ने जांच कमिटी का किया गठन


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजने वाले बयान पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, जेडीयू ने किया पलटवार