पटना: सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) पास शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सातवें चरण की बहाली की मांग कर रहे हैं. वे लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इस बीच बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Education Minister Professor Chandrashekhar) का बयान आया जो सीटीईटी और बीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. शिक्षा मंत्री ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कोई भ्रम पैदा कर रहा है और लोग किसी न किसी भ्रम के शिकार हैं.


शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार किसी दबाव में नहीं कर रही है. सरकार को तो ये काम करना ही है. दस लाख नियुक्ति होनी है और एक चौथाई शिक्षा विभाग से होनी है. लाखों नियुक्तियां होनी हैं. कब तक समय लगेगा इस पर कहा कि कुछ चंद दिन या महीने लग सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि तमाम तरह के प्रयास किए गए. जो नियोजन नीति में खामियां थीं हर लेवल पर उसको देखकर सुनकर सब किया जा रहा है. 


दो दिन पहले पटना में अभ्यर्थियों ने किया था हंगामा


बता दें कि 13 दिसंबर को ही पटना के डाकबंगला चौराहे पर बीटीईटी और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया था. इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग भी की थी. कहा था कि सरकार ढिंढोरा पीटती है कि 10 लाख रोजगार देंगे, लेकिन सातवें चरण की बहाली को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई.


सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना जंक्शन डाक बंगला चौराहा के रास्ते विधानसभा घेराव के लिए निकले थे. डाक बंगला चौराहा पर शिक्षक अभ्यर्थियों को रोका गया था. यहां लाठीचार्ज भी किया गया था. अब शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि जल्द बहाली होगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: IAS संजीव हंस का होगा DNA टेस्ट! RJD के पूर्व विधायक भी जांच के घेरे में, पीड़िता बोली- मेरे पास हर सबूत