Cyber Fruad With Man In Gaya: गया जिले के गन्नू बीघा निवासी अब्दुल क्यूम आजाद ने किसी दिनेश कुमार को 68 हजार रुपये का चेक दिया, जिसके बाद दिनेश कुमार ने उस चेक को क्लियरेंस के लिए अपने बैंक खाता में जमा करने के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक में जमा कर दिया. उसके बाद बैंक कर्मियों और साइबर गिरोह के सदस्यों का खेल शुरू हुआ. दिनेश कुमार इस इंतेजार में था कि चेक क्लियर होगा, तभी अब्दुल क्यूम आजाद के मोबाइल फोन पर एक लाख 68 हजार रुपये की चेक से निकासी का मैसेज आ गया. जिसके बाद उसके होश हीं उड़ गए.
एक लाख 68 हजार रुपये निकासी का मिला मैसेज
अब्दुल क्यूम आजाद ने बताया कि 23 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक लाख 68 हजार रुपये चेक से निकासी का मैसेज मिला है. उसने बताया कि सीमेंट, छड़ की खरीदारी की थी, जिसका पेमेंट उसने चेक के जरिए किया था. दुकानदार दिनेश कुमार के नाम से उसने 68 हजार रुपये का चेक दिया था, जिसके बाद अब्दुल क्यूम ने दिनेश कुमार से संपर्क किया तो उसके भी होश उड़ गए कि उसके खाते में भी पैसा नहीं आया. जब खोजबीन शुरू की गई तो, जो मामला सामने आया है वह सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे.
खोजबीन में पता चला कि जिस 68 हजार रुपये के चेक को दिनेश ने इंडियन ओवरसीज बैंक में क्लियरेंस के लिए जमा किया था, उसी चेक से एक लाख 68 हजार रुपये का क्लियरेंस एसबीआई के मेन ब्रांच के किसी एकाउंट में हुआ है. इस मामले को लेकर अब्दुल क्यूम आजाद ने सिविल लाइन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. एसबीआई से फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी एकाउंट पर एक लाख 68 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया गया. दिनेश कुमार के जरिए इंडियन ओवरसीज बैंक में चेक को क्लियरेंस के लिए जमा करने के बाद साइबर अपराध गिरोह के सदस्य वहां से चेक लेकर चले गए.
पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस
इस मामले में इंडियन ओवरसीज बैंक कर्मियों की भूमिका संदिग्ध है कि आखिर किसी अनजान व्यक्ति को चेक कैसे दे दिया गया. जब एसबीआई मेन ब्रांच से जानकारी ली तो पता चला कि किसी अंकित सेठी के यूनियन बैंक के खाता में एनईएफटी के जरिए पैसे का ट्रांसफर हुआ है. चेक के साथ छेड़छाड़ कर राशि बढ़ाकर निकाली गई है. इस मामले में सिविल लाइन थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रवि चंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. 1.68 हजार रुपये की ठगी के मामले में गंभीरता से जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में CBI ने सॉल्वर रौनक को रिमांड पर लिया, मुंबई से हुआ था गिरफ्तार