दरभंगा: 'साइकिल गर्ल' के नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान की सोमवार को मौत हो गई है. ग्रामीणों की मानें तो हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है. मिली जानकारी अनुसार ज्योति पासवान के पिता ने दस दिनों पूर्व अपने चाचा को मुखाग्नि दी थी. इसी क्रम में सोमवार की सुबह वो समाज के लोगों के साथ बैठकर श्राद्ध कर्म और भोज की चर्चा कर रहे थे.


आसपास के लोग दे रहे सांत्वना


बातचीत खत्म होने के बाद जैसे ही मोहन पासवान खड़े हुए कि वे अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. मोहन की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सभी परिवार वालों को सांत्वना देने में जुटे हुए हैं. गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना से बचाव के लिए देश भर में लगे सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान ज्योति अपने बीमार पिता मोहन पासवान को साइकिल से  गुरुग्राम से दरभंगा लेकर आ गई थी.



साइकिल से 13 सौ किलोमीटर का सफर तय करने वाली 13 साल की ज्योति की लोगों ने खूब तारीफ की थी. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने भी ज्योति की तारीफ की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, " इस तरह का साहसिक कार्य भारत की बेटी ही कर सकती है."


ऑटो चलाकर परिवार का पालते थे पेट


बता दें कि ज्योति के पिता मोहन पासवान गुरुग्राम में ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालते थे. लेकिन जनवरी 2020 में एक्सीडेंट होने की वजह से उनके पैर में काफी चोट आई थी. एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद ज्योति अपने पिता के पास देखभाल के लिए चली गई थी. इसी बीच मार्च महीने में पूरे देश में लॉकडाउन लग गया और उनके सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई, जिसके बाद बाद ज्योति ने 500 सौ रुपये में साइकिल खरीदी और अपने पिता को लेकर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव लौटी गई.


यह भी पढ़ें -


Bihar Lockdown Extended: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने किया एलान


हाजीपुरः ‘धक्का मार’ गाड़ी के भरोसे बिहार की पुलिस, गश्ती के दौरान ही बीच सड़क पर हो जाती बंद