Bihar BSEB D.El.Ed Answer Key 2022 Released: बिहार स्कूल ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन परीक्षा 2022 (Bihar D.El.Ed Exam 2022) की आंसर-की (Bihar D.El.Ed Exam 2022 Answer Key) जारी कर दी है. इस आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट आज यानी 24 सितंबर 2022 दिन शनिवार है. वे कैंडिडेट्स जो बिहार डीएलएड परीक्षा (Bihar D.El.Ed Answer Key Objection) के लिए आपत्ति करना चाहते हों, वे बीएसईबी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड भी कर सकते हैं और आपत्ति भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – biharboardonline.bihar.gov.in


प्रोविजनल है ये आंसर-की –


ये आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर कैंडिडेट्स ऑब्जजेक्शन कर सकते हैं. ये आंसर-की सितंबर में हुई परीक्षा की है. इसके लिए कैंडिडेट्स आज यानी 24 सितंबर 2022 दिन शनिवार तक आपत्ति कर सकते हैं. एक बार जब ऑब्जेक्शन विंडो बंद हो जाएगी उसके बाद अथॉरिटीज इन प्रोविजनल आंसर-कीज को क्रॉस चेक करेंगे. आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी.


ऐसे डाउनलोड करें बिहार डीएलएड परीक्षा की आंसर-की –



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.bihar.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – D.El.Ed Answer Key 2022.

  • इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • इस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही बिहार डीएलएड परीक्षा की आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

  • इसी प्रकार अगर आपको किसी प्रश्न विशेष पर आपत्ति करनी है तो वो भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं.

  • आपत्ति करते समय यानी चैलेंज करते समय वहां दिए टेक्स्ट बॉक्स ऑप्शन में जाकर उसे क्लैरीफाई जरूर करें.

  • कैंडिडेट्स जब आपत्ति उठाते हैं तो उन्हें करेक्ट आंसर भी देना होगा.


यह भी पढ़ें:


UPSSSC Forest Inspector Bharti 2022: यूपी में फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और क्या है लास्ट डेट


Rajasthan BSTC D.El.Ed Exam 2022: राजस्थान डीएलएड परीक्षा की तारीख घोषित, जानिए कब तक रिलीज होंगे एडमिट कार्ड, क्या है ताजा अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI