Bihar DA Hike: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट में हुई अहम बैठक में फैसला लिया गया है कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा किया जाएगा. इसी के साथ डीए 46 फीसदी से बढ़ कर 50 फीसदी हो गया है. इसका फायदा राज्य के साढ़े तीन लाख कर्मचारियों और लगभग इतनी ही संख्या में पेंशन धारकों को मिलने वाला है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले हुई नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक में 108 एजेंडा पर मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार के कर्मचारियों और सरकारी पेंशन भोगियों को बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए चार फीसदी डीए में इजाफा किए जाने का फैसला लिया गया. वहीं, नीतीश कुमार के गृह जिले में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाना भी तय किया गया है.
इस वित्तीय वर्ष की अंतिम बैठक में राजगीर में एयरपोर्ट बनाए जाने पर मुहर लगी है. इसके साथ ही, भागलपुर एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार का भी फैसला लिया गया है, जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार इस फिर से बनाएगी.
नीतीश कुमार कैबिनेट के अन्य फैसले
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी और नए एयरपोर्ट के अलावा, बिहार सरकार ने राज्य के लिए और भी कई फैसले लिए. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई को दीर्घकालीन समय के लिए लीज पर दिया जाएगा. वहीं, बिहार के मुख्य शहर के पास राज्य टाउनशिप बनाया जाएगा.
16 मार्च से लागू हो सकती है आचार संहिता
मालूम हो, 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 खत्म हो रहा है. इसी के साथ यह नीतीश कुमार कैबिनेट की इस साल की अंतिम बैठक थी जिसमें 100 से ज्यादा फैसलों पर मुहर लगी है. वहीं, शनिवार 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है, जिसके बाद देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.