सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में राज्य सरकार की रोक और जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद छठ के मौके पर विभिन्न स्थानों पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोरोना के मद्देनजर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम पर रोक लगाया गया था. इसके बावजूद जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में रविवार की रात आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया.


ऐसे में देर रात गीत और नृत्य के आनंद में एक युवक इस कदर समा गया कि अपना होश खो बैठा और मंच पर गोली चला दी. युवक की ओर से की गई गोलीबारी में मौके पर मौजूद एक युवक की मौत हो गई. बता दें कि मझौलिया गांव के दुर्गा मंदिर के निकट आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था. इसी दौरान मझौलिया गांव निवासी 19 वर्षीय अविनाश कुमार स्टेज पर जाकर नाचने लगा.


इसी बीच एक युवक पिस्टल लहराते स्टेज पर चढ़ा और नाच रहे युवक को गोली मार दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बथनाहा थाना पुलिस ने जख्मी अविनाश को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, उसके बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया.


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे में पुलिस का सबसे अधिक दोष है क्योंकि सब कुछ जानते हुए भी वह आर्केस्ट्रा के आयोजन पर रोक नहीं लगा सकी. पुलिस के वरीय अधिकारी बथनाहा थानाध्यक्ष से जरूर यह पूछें कि बिना इजाजत प्रोग्राम कैसे किया जा रहा था और उक्त प्रोग्राम के आयोजन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की गई?


फिलहाल मृतक अविनाश की मां लीला देवी के बयान पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें गांव के ही 6 लोगों को आरोपित किया है. मृतक के मां के बयान के मुताबिक पूर्व में भी उनके शिक्षक पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन गांव के कुछ दबंगो के द्वारा आनन फानन में शव को जला दिया गया था.


बिहार: शपथ ग्रहण में AIMIM के विधायक के हिंदुस्तान बोलने से इनकार पर सदन में मचा हंगामा, BJP-JDU के विधायकों ने कही ये बातें


बिहार में विधानसभा सत्र में AIMIM की हंगामेदार एंट्री, विधायक अख्तरूल ईमान ने 'हिन्दुस्तान' शब्द पर जताई आपत्ति