बिहार: केस वापस नहीं लेने पर दबंगों ने महिला की तलवार से काटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी का कुछ महीने पहले गांव के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. इस मामले में लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी, लेकिन बथनाहा थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
![बिहार: केस वापस नहीं लेने पर दबंगों ने महिला की तलवार से काटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस Bihar: Dabangs slit woman with sword after not withdrawing case, police engaged in investigation ann बिहार: केस वापस नहीं लेने पर दबंगों ने महिला की तलवार से काटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/30125109/Screenshot_2020-10-30-07-11-10-817_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र के कोईली गोट गांव में दबंगो ने गुरूवार को मुकदमा में सुलह नहीं करने पर एक महिला की घर से खींचकर सरेआम तलवार से काटकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी का कुछ महीने पहले गांव के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था.
उन्होंने बताया कि इस मामले में लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी, लेकिन बथनाहा थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच, पीड़ित परिवार को मुकदमा सुलह किए जाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. फिर भी जब उन्होंने सुलह नहीं किया तब दबंगों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, डीएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली और आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन दिया.
चुनाव के मौसम में घटनाएं बढ़ी
विधानसभा चुनाव में प्रशासन के सतर्कता के बाद भी आपराधिक घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. 28 अक्टूबर को सीतामढ़ी शहर से दो किमी पर स्थित भोरहा में बीच सड़क पर दो मनचले ने एक युवती को बाइक से कुचलकर हत्या कर दी थी. उस युवती ने मनचले का प्रेम प्रस्ताव कबूल नहीं किया था.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: कोरोना पर नेताजी का चुनावी जुनून हावी, कांग्रेस ने की कोविड एक्ट के तहत सुशील मोदी की गिरफ्तारी की मांग अनुराग ठाकुर का दावा- NDA सरकार ने बिहार को दिया UPA से दोगुना पैसा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)