Bihar Politics: बिहार में हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति पर सियासी हलचल तेज हो गई है. विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने आवासों और पार्टी कार्यालयों पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना नाम लिए आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के एक दल ने सहयोगी दलों को निमंत्रण नहीं भेजा. इंडिया गठबंधन के दलों के बीच जो संघर्ष चल राह दिख रहा है. उससे साफ है कि इन लोगों की राजनीति इसी साल 2025 में अस्त होने वाली है.
जदयू नेता ने आगे कहा कि भाषायी उन्माद और ईर्ष्या की राजनीति नहीं, सद्भाव की राजनीति परवान चढ़ेगी. एनडीए के विभिन्न राजनीतिक दलों ने जो दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया है. एक-दूसरे को निमंत्रण देकर बुलाया है उसके बेहतर परिणाम होंगे.
कांग्रेस-RJD ने नहीं भेजा एक दूसरे को निमंत्रण
बता दें कि मकर संक्रांति पर आरजेडी नेता राबड़ी के आवास पर चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए सिर्फ राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा गया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से भी पार्टी कार्यालय में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया जिसमें सिर्फ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.
चुनावी साल में महागठबंधन के दोनों दल अलग-अलग भोज का आयोजन कर रहे हैं जिसमें सिर्फ अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया इसपर जदयू ने सवाल खड़े किए हैं. अब सवाल उठ रहा है क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है? वैसे भी राजद कांग्रेस के बीच कई मुद्दों पर मतभेद दिख रहा है.
कांग्रेस की तरफ से पिछली बार की तरह इस बार भी 70 सीटों पर लड़ने की बात कही जा रही है. साथ ही दो डिप्टी सीएम पदों की मांग भी की जा रही है, जिसके लिए आरजेडी तैयार नहीं है. पिछली बार दिल्ली में कांग्रेस ने आरजेडी को चार सीटें दी थी. इस बार दिल्ली में आरजेडी चुनाव भी नहीं लड़ रही है. उसका दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें: मधुबनी में JDU MLA मीणा कामत के विवादित बयान से ग्रामीणों में आक्रोश, वीडियो वायरल