हाजीपुर. देशभर में अम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) मनाई जा रही है, लेकिन बिहार (Bihar) के हाजीपुर में बवाल मचा हुआ है. दरअसल, अम्बेडकर जयंती के ठीक पहले हाजीपुर (Hajipur) के लालगंज में एक दलित नेता की हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे दिन हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई.


घटना के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे एलजेपी (आरवी) के मुखिया चिराग पासवान गुस्से में लाल दिखे. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ कर फेकेंगे नहीं, तब तक हम लोग चैन से बैठने वाले नहीं हैं.


श्रद्धांजलि में मांगी बिहार की सीएम की कुर्सी


पासवान ने कहा कि अगर सही मायने में घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अगर देना है, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी दें. दरअसल, लालगंज के पंचदमिया में गुरुवार  देर शाम दलित सेना के नेता राकेश पासवान की उसके घर पर गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया तो आंबेडकर जयंती और शोभा यात्रा की तैयारियों में जुटे थे. लिहाजा, दलित नेता की हत्या के बाद लालगंज में भारी बवाल मच गया. इस बीच परिजनों से मिलने लोजपा नेता चिराग पासवान भी पहुंच गए.


'सीएम के पास पीड़ितों से मिलने का वक्त नहीं'


अम्बेडकर जयंती पर दलित नेता की हत्या से चिराग पासवान काफी खफा दिखे और नीतीश की सरकार पर जबरदस्त हमला किया. चिराग पासवान ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर की आदर्शों को अपने पांव के नीचे कुचलने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पुलिस प्रशासन कर रही है. बाबासाहेब ने ऐसे दिनों का कल्पना नहीं की होगी कि आज के दिन एक-एक कर चुनकर गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी. नीतीश कुमार बड़े-बड़े दावे करते हैं. कहा जाता है कि दलित की हत्या के बाद उनके परिवार को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन बिहार में कहीं भी हत्या या दलितों की हत्या होती है, तो पीड़ितों से मिलने तक नहीं जाते हैं. इन लोगों से मिलने की उनके पास फुर्सत भी नहीं है. लेकिन, दिल्ली दौरा करने के लिए उनके पास फुर्सत है.


हत्या की हो सीबीआई जांच


इस मौके पर चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल नहीं कर देंगे, तब तक हम लोग चैन से बैठने वाले नहीं हैं. बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं, उन में जरा सा भी डर नहीं है. यही वजह है कि घर में घुसकर इतनी बेरहमी से हत्या की गई. उन्होंने कहा कि जब अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे थे तो पुलिस प्रशासन क्या कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब इस हमले की साजिश रची जा रही थी, तो क्यों नहीं सुरक्षा मुहैया कराई गई. चिराग पासवान में दलित नेता हत्याकांड को लेकर कहा कि मैं इस घटना को लेकर लिखित रूप में CBI से जांच के लिए भेजूंगा, क्योंकि मुझे बिहार सरकार पर भरोसा नहीं है.


ये भी पढ़ें-Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह