बिहार: समस्तीपुर में आर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिंग में डांसर को लगी गोली, पुलिस ने आयोजक को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोजक सुरेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गोली चलाने वाले शख्स नितेश कुमार और मुनचुन राय की तलाश में जुटी हुई है.
समस्तीपुर: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कुरसाहा पुरवारी टोल लक्ष्मी स्थान के समीप की है, जहां आर्केस्ट्रा दौरान नशे में धुत युवक ने फायरिंग कर दी.
युवक द्वारा चलाई गई गोली सीधे स्टेज पर डांस कर रही किन्नर नर्तकी को जा लगी. गोली लगने के बाद किन्नर नर्तकी के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी नर्तकी की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना के ब्यूटी किन्नर के रूप में की गई है. फिलहाल, घटना के संबंध में जख्मी के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र राय सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है.
इधर, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोजक सुरेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गोली चलाने वाले शख्स नितेश कुमार और मुनचुन राय की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लगुनिया सूर्यकंठ पंचायत के खोरी में भी छठ पूजा के अवसर पर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था.
इस दौरान कुछ मनचले युवकों ने खुलेआम हाथ में आर्म्स लेकर नाचते हुए हर्ष फायरिंग किया थी. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.