दरभंगा: कोरोना काल में सरकारी राशन की हेराफेरी करने के आरोप में दरभंगा जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम ने जाले के सहायक गोदाम प्रबंधक विवेक कुमार को सस्पेंड कर दिया है. राशन की हेराफेरी की खबर एबीपी न्यूज पर प्राथमिकता से चलाए जाने के बाद डीएम ने सहायक गोदाम प्रबंधक के खिलाफ ये कार्रवाई की है. साथ ही अपने अपर अनुमंडल पदाधिकारी नैना कुमारी के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, सदर राकेश कुमार गुप्ता पर अनियमितता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया है.


वहीं, डीएम ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, दरभंगा अभिनय भास्कर को जाले अवस्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम के लिए नए सहायक गोदाम प्रबंधक की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. 


जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई


मालूम हो कि जाले के सहायक गोदाम प्रबंधक पर गलत खाद्यान्न देने सहित कई अनियमितता के आरोप थे. इस बात की एबीपी न्यूज ने दरभंगा डीएम को जानकारी दी थी. शिकायतों के आलोक में जिला स्तर से अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जांच कमिटी बनाई गई और उनके माध्यम से जाले गोदाम की जांच करवाई गई.


जांच टीम के जाले गोदाम में पहुंचने पर भी आरोपित सहायक गोदाम प्रबंधक विवेक कुमार ने टीम को भंडार पंजी नहीं दिखाई और न ही गोदाम में पाई गई त्रुटियों का जवाब दिया. ऐसे में टीम ने जांच रिपोर्ट सौंप दी. तीन सदस्यीय जांच समिति की जांच रिपोर्ट के आलोक में जिलाधिकारी दरभंगा की ओर से सहायक गोदाम प्रबंधक, जाले के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः कोरोना में क्षेत्र के लोगों की मदद करने में जुटे चिराग पासवान, एंबुलेंस देने के लिए की अनुशंसा


Bihar Corona Update: बिहार में आए 3,306 नए पॉजिटिव केस, बेगूसराय में मिले सबसे ज्यादा मरीज