Bihar News: प्यार करने की सजा! पापा-पापा कह जान बचाने के लिए चिल्लाती रही उसकी बेटी, पत्थर दिल पिता ने मार डाला
Darbhanga Honor Killing: यह घटना 15 अप्रैल की है. ऑडियो आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है. 21 मई को परिवार के लोग महिला हेल्पलाइन पहुंचे और पूरी बात बताई.
दरभंगाः बिहार के दरभंगा में एक पिता ने अपनी बेटी को इसलिए मार डाला क्योंकि वो किसी लड़के से प्यार करती थी. फोन पर प्रेमी से बात करते सुनकर वह इतने गुस्से में आ गया कि बेटी को तड़पा-तड़पा कर मार डाला. इतना ही नहीं बल्कि पिता ने गुनाह छुपाने के लिए बेटी के शव को नदी में फेंक दिया. 15 अप्रैल को शव फेंकने के बाद अगले दिन उसने बताया कि उसकी बेटी लापता हो गई है. परिवार के लोग 21 मई को महिला हेल्पलाइन पहुंचे जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है. यह पूरा मामला ऑनर किलिंग (Honor Killing) से जुड़ गया है.
घटना दरभंगा के मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है. इस पूरे मामले में उस्मान पर उसकी पत्नी, बेटी और साले ने महिला हेल्पलाइन (Women Helpline) पहुंचकर शिकायत की पूरे परिवार को जान का खतरा बताया. मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक अजमनुत निशा ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेने के लिए मोरो थाना को कहा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी ने बताया लालू यादव की किसने की यह दुर्दशा, RJD और JDU के इन नेताओं का लिया नाम
क्या है पूरा मामला?
उस्मान ने अपनी 20 वर्षीय बेटी आफरीन की शादी अधिक उम्र के लड़के से तय कर दी थी. आफरीन का किसी और लड़के के साथ अफेयर था. ये बात घर में सब जानते थे. छुप-छुपकर आफरीन लड़के से बात करती थी. हत्या वाले दिन भी वो अपने प्रेमी संग मोबाइल पर बात कर ही रही थी कि पिता ने पीछे से आकर सुन लिया. वह आग बबूला हो गया और गुस्से में मारने लगा. इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. बात करते वक्त आफरीन ने फोन नहीं काटा था. इसका फायदा ये हुआ कि उसकी आवाज और बातें प्रेमी के फोन में रिकॉर्ड हो गईं.
ऑडियो में आफरीन चिल्ला-चिल्लाकर जान की भीख मांग रही है. पापा... पापा कहती रही लेकिन उसके पिता ने एक नहीं सुनी. नदी से शव बरामद होने के बाद पुलिस ने डीएमसीएच (DMCH) में पोस्टमार्टम करवाया है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी. एसएसपी अवकाश कुमार (SSP Awakash Kumar) ने कहा कि ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद मामला ऑनर किलिंग (Honor Killing) का लगता है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 500 मीटर तक पगडंडियों पर कूदते हुए स्कूल जाती है बिहार की ये बेटी, हौसला देख करेंगे सलाम