Mukesh Sahani Father Murder: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की वजह सामने आ गई है. पुलिस का दावा है कि ब्याज पर लिए गए पैसों के लेनदेन में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पकड़े गए चार संदिग्धों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. मंगलवार (16 जुलाई) की शाम इसको लेकर पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी गई है.
चार लोग घुसे थे घर के अंदर
पुलिस का कहना है कि मृतक जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से जो फुटेज मिला है उसमें दिख रहा है कि रात के करीब 10.30 से 11:00 बजे के बीच चार लोग घर के अंदर घुसे थे. कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद ये लोग बाहर निकल गए. इन लोगों को चिह्नित कर हिरासत में लिया गया और इनसे पूछताछ की जा रही है.
चार लोगों में दो ने लिया था पैसा
बताया गया कि मोबाइल डिटेल्स, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक जीतन सहनी के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर में जाने का कारण आदि बिंदुओं पर पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की गई. इसके साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में जानकारी ली गई. अभी तक की जांच में यह पाया गया है कि इनमें से दो लोगों ने जीतन सहनी से ब्याज पर पैसा उधार लिया था.
अभी कई बिंदुओं पर जांच जारी
चार लोगों में से एक ने अपनी बाइक जीतन सहनी के पास पैसों के बदले गिरवी में रख दी थी. ये लोग रात में इसे (बाइक) छुड़ाने की बात करने के लिए गए थे. इनमें से दो लोगों के साथ जीतन सहनी की दो दिन पहले कहासुनी भी हुई थी. दोनों संदिग्ध को सबक सिखाने की धमकी दी थी. माना जा रहा है कि हत्या के पीछे का यही सब कारण है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी कई बिंदुओं पर जांच जारी है.
बता दें कि मुकेश सहनी के पिता की लाश बीते मंगलवार (16 जुलाई) की सुबह उनके घर (दरभंगा के सुपौल) से मिली थी. सोमवार (15 जुलाई) की रात हत्या को अंजाम दिया गया था. पहले आशंका जताई जा रही थी कि लूटपाट और चोरी की नीयत से भी हत्या की जा सकती है. अब पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.
यह भी पढ़ें- Motihari Double Murder: मोतिहारी में डबल मर्डर, पहले पति पर चाकू से हमला, फिर बचाने गई पत्नी को भी मार दिया