IPS Kamya Mishra Resigned: बिहार की तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वो भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं, मिश्रा ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है. मुकेश सहनी के पिता के हत्याकांड में वो एसआईटी प्रमुख बनी थीं. काम्या मिश्रा के नेतृत्व में ही इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था.
पुलिस मुख्यालय को भेजा इस्तीफे का पत्र
काम्या मिश्रा ने अपना इस्तीफा बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है. काम्या मिश्रा ने इस्तीफा देने का जो कारण बताया है, वो निजी है, उन्होंने लिखा है परिवारिक कारणों से रिजाइन कर रही हूं. अब उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय से जवाब आने का इंतजार है. मिश्रा इन दिनों मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर केस की जांच कर रही थीं. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें एसआईटी का प्रमुख बनाया गया था.
आईपीएस काम्या मिश्रा के इस्तीफा देने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर 2056 में रिटायर होने वाली पुलिस ऑफिसर ने इतना जल्दी पद से इस्तीफा क्यों दे दिया. पुलिस विभाग के अंदर आखिर चल क्या रहा है? बताया जाता है कि वो काफी दिनों से इस्तीफा देने की बात कह रही थीं. हालांकि आईपीएस अधिकारी ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा और परिवार को समय ना देने पाना नौकरी छोड़ने का कारण बताया है.
साल 2019 में बनी थीं आईपीएस अधिकारी
बता दें कि काम्या मिश्रा उड़ीसा की रहने वाली हैं. साल 2019 में पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा निकाल ली थी. उन्होंने देश में 172वां रैंक हासिल किया था. इसी साल 7 मार्च को वो दरभंगा की ग्रामीण एसपी बनी थीं. इससे पहले वो पटना सचिवालय में डीएसपी के पद पर थीं. इनके पति अवधेश सरोज भी आईपीएस ऑफिसर हैं. वो मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी के पद पर तैनात हैं, जो 2021 बैच के पदाधिकारी हैं. काम्या मिश्रा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में काफी नाम कमाया. इनके काम को देखते हुए लोग उन्हें लेडी सिंघम कहने लगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: हत्या कर शव को फेंक रहे स्काॅर्पियो ड्राइवर को ग्रामीणों ने दबोचा, फिर किया पुलिस के हवाले